20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संवाद : पीजी परिणाम में गड़बड़ी की शिकायत लेकर पहुंचे छात्र, मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप

छात्र संवाद : पीजी परिणाम में गड़बड़ी की शिकायत लेकर पहुंचे छात्र, मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप

-छात्रों के आवेदन पर हो रहा विचार, शिकायत करने वालों की कॉपियों की होगी रिटोटलिंग

-उपस्थित तब भी दर्शाया अनुपस्थित, छात्रों ने कहा-सत्र नियमित करने में हो रहा खिलवाड़

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू की ओर से पिछले सप्ताह जारी हुए पीजी सत्र 2023-25 के प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है. इस कारण छात्र-छात्राएं परेशान होकर विवि का चक्कर काट रहे हैं. कई विषयों में तो सभी छात्र-छात्राओं को दो विषयों में अनुपस्थित कर दिया गया है. इस कारण छात्र विवि पहुंच रहे हैं. सोमवार को अतिथि गृह में हुए छात्र संवाद में पीजी रिजल्ट में गड़बड़ी की काफी शिकायतें मिली.

छात्र-छात्राओं में आक्रोश भी था और व्यवस्था के खिलाफ नाराजगी भी. मोतिहारी, सीतामढ़ी व बेतिया से आये कई छात्रों ने कहा कि सत्र नियमित करने के चक्कर में जैसे-जैसे कॉपियों की जांच कर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. कई छात्रों ने बताया कि सभी पेपर की परीक्षा में उपस्थित होने के बाद भी उन्हें दो पेपरों में अनुपस्थित बताकर रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया. वे उपस्थिति का साक्ष्य लेकर पहुंचे थे. छात्र अमित, राहुल, संजीव समेत अन्य ने बताया कि दो पेपर में शून्य अंक दिया गया है. कई छात्रों ने एइसीसी पेपर का अंक नहीं मिलने, अंग्रेजी का रिजल्ट अबतक जारी नहीं होने समेत अन्य बिंदुओं पर शिकायत की. इधर, बड़ी संख्या में छात्रों की शिकायत के बाद विवि ने निर्णय लिया है कि छात्रों के आवेदन पर विचार कर जरूरत पड़ी तो कॉपियों की रिटोटलिंग कराई जाएगी. छात्र संवाद की अध्यक्षता कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने की. मौके पर डीएसडब्ल्यू डाॅ आलोक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान व अतिथि गृह के इंचार्ज डाॅ अमर बहादुर शुक्ला समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे.

पिछले सत्र में भी मूल्यांकन में हुई थी गड़बड़ी

पिछले सत्र में पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के बाद रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा जब छात्रों ने आवेदन दिया तो कॉपियों की रिटोटलिंग हुई. इसमें बड़ी संख्या में छात्रों के अंक बढ़े थे. ऐसे में छात्रों ने परीक्षा विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाया. कहा कि पूरी तैयारी और बारीकी से रिजल्ट की जांच कर क्यों नहीं जारी किया जाता.

पसीने से तर-बतर हुए छात्र-अधिकारी

छात्र संवाद में विभिन्न जिलों से पहुंचे छात्र व पदाधिकारी भीषण गर्मी और एसी के काम नहीं करने के कारण परेशान रहे. दो महीने से गेस्ट हाउस में लगी एसी खराब है. उसे ठीक कराए जाने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन अब तक इसे ठीक नहीं कराया गया है. कुलानुशासक ने कहा है कि यही स्थिति रही तो अगले सप्ताह छात्र संवाद का आयोजन मुश्किल हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें