मीनापुर : जेएनपी इंटरनेशनल स्कूल, गंजबाजार में रविवार को जनवादी संघर्ष मोर्चा की मीनापुर इकाई की बैठक हुई़ इसकी अध्यक्षता तिरहुत स्नातक के विधान पार्षद प्रतिनिधि ऋषिकेश कुमार ने की़ बैठक में जनसमस्याओं के खिलाफ संघर्ष करने का निर्णय लेते हुए संगठन विस्तार पर बल दिया गया. वक्ताओं ने बताया कि राज्य में अफसरशाही इस कदर बढ़ गयी है कि स्थानीय समस्याओं को लेकर प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक संघर्ष करने की जरूरत है. बैठक में लखनलाल निषाद, राजप्रकाश, राजा बाबू, सुरेश प्रसाद, गौरव रंजन, नितेश कुमार, मंतोष कुमार, ज्वाला सिंह, विजय राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

