वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी थमने का नाम नहीं ले रही है. यात्रियों में इस बात को लेकर खासा आक्रोश है कि स्पेशल ट्रेन होने के बावजूद उन्हें अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है, और फिर भी वे समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. जयनगर से उधना जाने वाली ट्रेन संख्या 09068 मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 14 घंटे की भारी देरी से पहुंची. इस ट्रेन को पहले ही 12 घंटे के लिए रि-सिड्यूल किया गया था.इसी तरह लोकमान्य तिलक से सहरसा जाने वाली ट्रेन संख्या 05586 स्पेशल ट्रेन 13 घंटे की देरी से पहुंची. जयनगर से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्या 04651 को जयनगर से ही आठ घंटे रि- शिड्यूल कर खोला गया. वहीं नयी दिल्ली से दरभंगा जाने वाली ट्रेन संख्या 02570 स्पेशल ट्रेन साढ़े 14 घंटे की देरी से पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है