प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के महवल गांव में आग लगने से सात घर समेत लाखों की संपत्ति जल गयी़ मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. घटना में लालवती देवी, ब्यूटी कुमारी, किशन राय, रूपा कुमारी, संजना कुमारी, विद्या राय एवं राजमोहन राय के घर जल गये. जानकारी के अनुसार, सबसे पहले लालवती देवी के घर में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लगी. देखते-ही-देखते आग ने सात घरों को अपनी आगोश में ले लिया. अगलगी में घरों में रखे आभूषण, अनाज, कीमती कपड़े, फर्नीचर समेत लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी. प्रभारी सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से पीड़ितों के बीच पॉलीथिन का वितरण किया गया है. क्षति के आकलन के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है