19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saraswati Pooja 2025: मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाया तो खैर नहीं! प्रशासन ने दी चेतावनी

Saraswati Pooja 2025: सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने पर कार्रवाई की जाएगी. पूरे जिले में 75 संवेदनशील स्थल चिह्नित किये गए हैं, जहां विशेष निगरानी रखी जाएगी. सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर…

Saraswati Pooja 2025: जिले में 3 फरवरी को सरस्वती पूजा का त्यौहार मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. सरस्वती पूजा को लेकर जिले में 75 संवेदनशील स्थल चिह्नित किए गए हैं. यहां पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कंट्रोल रूम को सक्रिय किया गया है. यहां से भीड़ की निगरानी की जाएगी. प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि मूर्ति विसर्जन के लिए निर्धारित रूट से ही जुलूस निकाला जाएगा. विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने पर पूरी तरह रोक रहेगी. इसका उल्लंघन करने वाले समितियों पर कार्रवाई की जाएगी. विसर्जन के दौरान जुलूस के साथ दंडाधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे. ताकि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो. सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करेंगे. एसडीओ पूर्वी और पश्चिमी को विधि व्यवस्था का प्रभारी नामित किया गया है. 

फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग को किया गया अलर्ट

इसके साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीण एसपी और अपर समाहर्ता, राजस्व को विधि व्यवस्था का वरीय प्रभारी नामित किया गया है. मूर्ति विसर्जन के दौरान सभी नदी और प्रमुख घाटों पर गोताखोरों और नाव की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है. अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है. सदर अस्पताल से लेकर सभी पीएचसी में चिकित्सक और पर्याप्त संख्या में दवाइयों की उपलब्धता का निर्देश दिया गया है. डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने इसे लेकर संयुक्त आदेश जारी किया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

6 फरवरी तक रहेगी पुलिसकर्मियों की तैनाती

विधि व्यवस्था को लेकर करीब 125 दंडाधिकारी और पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. सोमवार सुबह छह बजे से सभी को कार्यस्थल पर तैनात होने का निर्देश दिया गया है. छह फरवरी तक इनकी तैनाती रहेगी. खैरियत रिपोर्ट देने के बाद ही कार्यस्थल छोड़ने को कहा गया है. सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.

ALSO READ: Muzaffarpur News: गोलीबारी के बाद अब हॉस्टल के छात्रों पर होगी सीसीटीवी की नजर, विवि के पास भी होगा स्टूडेंट्स का डिटेल

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel