साहेबगंज़ सरैया पंचायत के बल्थी गौसी निवासी जलेश्वर पासवान के पुत्र मंतोष पासवान (30) का शव रविवार को उसके घर लाया गया. उसकी मौत चेन्नई में बीते शुक्रवार को हो गयी थी. वह चेन्नई में राजमिस्त्री का काम करता था. उसके साथ काम करने वाले मजदूरों ने उसके परिजन को उसकी मौत की सूचना दी. बताया कि वह रात में खाना खाकर सो गया. सुबह में उसे मृत अवस्था में पाया गया. वह दो पुत्री व एक पुत्र का पिता था. बड़ी पुत्री सात वर्ष व पुत्र दो वर्ष का है. वह परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र सहारा था. उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना को लेकर पहुंचे मुखिया सरोज कुमार ने दुख जताते हुए सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है