10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा भुगतान में गड़बड़ी के राशि वसूली को भेजी रिपोर्ट

Report sent for recovery of amount

मुजफ्फरपुर . बागमती परियोजना के तहत वर्ष 2016 में भू-अर्जन और मुआवजा भुगतान करने के दौरान करीब आठ करोड़ रुपये का घोटाला की बात सामने आयी थी. इसमें 113 रैयतों पर फर्जी तरीके से भुगतान प्राप्त करने के आरोप में नीलामवाद दायर किया गया, जो मामला विचाराधीन है और अब तक राशि वसूल नहीं हो पायी है. इस मामले में रूपांकण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने डीएम को उक्त रैयतों और नीलामवाद मामले की पूरी रिपोर्ट भेजी है. अब ऐसे में संभावना है कि डीएम के अवलोकन के बाद नीलामवाद मामले में तेजी आयेगी और राशि वसूली के लिए उचित कार्रवाई की जायेगी. कार्यपालक अभियंता ने अपने भेजे रिपोर्ट में रैयतों के विरूद्ध नीलामवादा के संबंध में मौजावार व व्यक्तिवार सूची भेजी है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी नीलामवाद पदाधिकारी को भी उस समय के मामले में पूरी विस्तृत जानकारी के साथ रिपोर्ट दी गयी थी. यह मामला उजागर होने पर तत्कालीन विशेष भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. विभागीय जांच के दो साल बाद सात कर्मियों को मामले में बरखास्त किया गया. इसके बाद फर्जी भुगतान को लेकर नीलामवाद दायर हुआ और राशि वसूलने की कवायद शुरू की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें