18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षा की तैयारी : पिछले वर्ष के प्रश्नों के नियमित अभ्यास से बढ़ेगा आत्मविश्वास

बिहार बोर्ड कक्षा 10 के इंग्लिश पेपर की तैयारी के लिए परीक्षा पैटर्न को समझना और केंद्रित तैयारी करना बेहद जरूरी है. अंग्रेजी के पेपर में अनसीन पैसेजेज 20 अंक, 15 अंक की राइटिंग, 15 अंक का ग्रामर, 40 अंक के कोर्स के सवाल व 10 अंक के पूरक पाठ्यपुस्तक प्रश्नों पर आधारित होता है.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार बोर्ड कक्षा 10 के इंग्लिश पेपर की तैयारी के लिए परीक्षा पैटर्न को समझना और केंद्रित तैयारी करना बेहद जरूरी है. अंग्रेजी के पेपर में अनसीन पैसेजेज 20 अंक, 15 अंक की राइटिंग, 15 अंक का ग्रामर, 40 अंक के कोर्स के सवाल व 10 अंक के पूरक पाठ्यपुस्तक प्रश्नों पर आधारित होता है. छात्र-छात्राएं इस संरचना को अच्छे से समझें और अपनी तैयारी को इसके अनुसार प्राथमिकता दें. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें ताकि बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों को पहचाना जा सकें. इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा. समय प्रबंधन पर ध्यान दें. तय समय में भीतर पेपर पूरा करने का अभ्यास करें ताकि आखिरी समय में परेशानी न हो. अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित करें, लेकिन कमजोर क्षेत्रों में सुधार के लिए भी समय निकालें. उत्तर साफ-सुथरे व सही व्याकरण के साथ लिखें. अनसीन पैसेज- के लिए पैसेज को ध्यानपूर्वक पढ़ें और मुख्य विचार को समझें. महत्त्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करें और प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिखें. इस भाग में 15 मिनट से अधिक समय न लगायें.

पत्र लेखन का करें नियमित अभ्यास

राइटिंग के लिए, फॉर्मेट व स्पष्टता पर ध्यान दें. निबंध, पत्र या लेख लिखने से पहले मुख्य बिंदुओं की योजना बनायें और बार-बार अभ्यास करें. ग्रामर के लिए मूलभूत नियमों जैसे काल (टेंसेस), वाच्य (वाइस), वाक्य रूपांतरण (नैरेशन), पूर्वसर्ग (प्रीपोजिशन) व संयोजक (कंजंक्शन) को दोहराएं. सही उत्तर देने के लिए प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें. पाठ्यपुस्तक के लिए अध्यायों के सारांश तैयार करें, चरित्र चित्रण व विषयों पर ध्यान दें. महत्त्वपूर्ण उद्धरण को याद करें. पूरक पाठ्यपुस्तक के लिए, कहानियों के नैतिक व मुख्य विचार को समझें और संक्षिप्त, सटीक उत्तर लिखने का अभ्यास करें. सामान्य सुझावों में उच्च अंकों वाले खंडों से शुरुआत करना, साफ-सुथरे ढंग से लिखना व उचित अंतराल का उपयोग करना शामिल है. अंकों के अनुसार समय का प्रबंधन करें व उत्तर पत्रक जमा करने से पहले 5-10 मिनट की समीक्षा के लिए जरूर रखें. निरंतर प्रयास, स्मार्ट रणनीतियां व प्रभावी तैयारी से आप अपनी परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel