9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल कांड: ऑपरेशन कक्ष और दवा भंडार सील, केंद्र ने पूरे मामले की मांगी रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर के एक आंख अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के बाद रोशनी गंवाने के मामले में कार्रवाई करते हुए संबंधित आई हॉस्पीटल के ओटी और दवा भंडार को सील कर दिया गया है.

मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के बाद रोशनी गंवाने के मामले में कार्रवाई की गई है. मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल का दवा ‌भंडार‌ व‌ ओटी‌‌ शनिवार दोपहर प्रशासन ने सील कर दिया. तीन अन्य मरीजों को पटना के आइजीआईएमएस अस्पताल भेज दिया गया है.

अस्पताल की लापरवाही के कारण आंख गंवाने के मामले में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य विभाग को यह बताने को कहा है कि यह घटना कैसे हुई, इसमे कितने पीड़ित हुए हैं और राज्य सरकार उनके इलाज के लिए क्या कर रही है.

केंद्र को रिपोर्ट देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने मुजफ्फरपुर जाकर आइ हॉस्पीटल का निरीक्षण किया व एसकेएमसीएच में भर्ती रोगियों से बातचीत की. अस्पताल से लिये गये सैंपलो की जांच रिपोर्ट अब तक नही मिली है.सूत्रों का कहना है कि सरकार को सोमवार या मंगलवार को पूरी रिपोर्ट भेज दी जायेगी.

Also Read: Bihar: बांका के सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में मास्क लगाकर घुसे आधा दर्जन बदमाश, 18 लाख से अधिक लूटकर हुए फरार

इधर, आंख के ऑपरेशन के बाद आंख गंवाने वाले 15 रोगियों को राज्य सरकार आर्थिक सहायता दे सकती है. स्वास्थय विभाग में इसको लेकर विचार विमर्श शुरु हो गया है. आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जा सकती है. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नही की गयी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel