साहेबगंज. माधोपुर हजारी पंचायत के ईमलीढ़ाला के पास सोमवार की रात बाइक की ठोकर से उसी गांव के विजय राय (55) की मौत हो गई,वहीं बाइक चालक उसी गांव के बालूटोला निवासी सत्येंद्र राय का पुत्र ऋतिक रौशन (16) गंभीर रूप से घायल हो गया.ग्रामीणों ने बताया कि विजय राय अपने बथान पर अपनी भैंस बांधने जा रहे थे.इस दौरान तेज गति से आ रहे बाइक ने ठोकर मार दी.इस कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी़ वहीं इस घटना में बाइक चालक भी गंभीर रुप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने इलाज के लिए उसे सीएचसी पहुंचाया,जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. बता दें कि ऋतिक रौशन की बहन की बारात आने वाली थी.इस बीच परिजनों को बाइक दुर्घटना में उसके गंभीर रुप से घायल होने की सूचना मिली. इसके बाद उसके परिजन भागे-भागे सीएचसी पहुंचे व इलाज के लिए उसे एसकेएमसीएच ले गये. उधर, सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे दारोगा पुनीत कुमार ने मामले की छानबीन की.उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है