विद्यालय से साथ जा रहीं पांच छात्राएं बाल-बाल बचीं साहेबगंज. भलुही सिकंदर चौर में बुधवार को ठनका की चपेट में आने से नौवीं की छात्रा नंदिनी कुमारी (14) की मौत हो गयी. वह भलुही सिकंदर निवासी रमेश राय की पुत्री थी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विशुनपुर कल्याण से घर लौट रही थी. उसके परिजनों ने बताया कि वह साइकिल से छह छात्राओं के साथ घर जा रही थी. इस बीच चौर में ठनका की चपेट में आ गयी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी़ वहीं अन्य छात्राएं बाल-बाल बच गयीं. सूचना पर पहुंचे दारोगा राकेश शर्मा ने पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच भेज दिया. नंदिनी चार बहनों में सबसे बड़ी थी. उसके पिता मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. उसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. आसपास के लोग ढांढ़स बंधाने में जुटे थे. उसकी मौत पर मुखिया जितेंद्र भगत व पंसस के पति धर्मेंद्र सहनी ने शोक जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है