मुजफ्फरपुर. बीसीए मेंस सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मुजफ्फरपुर टीम की घोषणा कर दी गयी है. उक्त जानकारी मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर अपना पहला मैच सीतामढ़ी में शिवहर के विरुद्ध खेलेगी. पवन कुमार को टीम मैनेजर बनाया गया है. टीम सोमवार को सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान कर गयी है. घोषित टीम में : विशाल राज (कप्तान), अंकित कुमार सिंह (विकेट कीपर), आदित्य कुमार, शिवम कुमार, आदित्य सिन्हा, कुणाल किशोर, भारत कुमार, चंद्र प्रकाश, अभिनव आलोक, देवाशीष, नमन परासर, राहुल किशोर, रवि शंकर, सरफराज अहमद रिजवी, सोनू, सौरव कुमार सिंह शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है