-रात से लेकर सुबह तक हुई झमाझम बारिश-सामान्य से 4.6 डिग्री कम ही रहा तापमान मुजफ्फरपुर. सोमवार की देर रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक झमाझम बारिश हुई. इससे बेचैन कर देने वाली गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है. लंबे समय के बाद दिन और रात का तापमान सामान्य से काफी कम हुआ है. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. इस वजह से उत्तर बिहार के जिलों में सामान्य वर्षा होते रहने के आसार हैं. आसमान में मध्यम से घने बादल छाये रहेंगे. तराई और मैदानी भागों के जिलों में भी सामान्य बारिश होगी. मौसम विभाग की ओर से 62.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 4.6 डिग्री कम रहा. साथ ही न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा. जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम रहा. 11 अगस्त तक अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. हाल में हुई बारिश व आगे की संभावना को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों की ओर से किसानों को भी धान की रोपाई प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर लेने के सुझाव दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है