मड़वन : करजा थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया़ इस संबंध में लड़की की मां ने करजा थाने में गोपी कुमार चौधरी सहित छह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बतया गया कि नाबालिग को बीते 14 मई को उसकी सहेली फोटो स्टेट कराने के बहाने पास चौक पर ले गयी. जब शाम तक नहीं लौटी तो खोजबीन की गयी़ नहीं मिलने पर उसकी सहेली के घर गयी, जहां दरवाजे पर ताला लगा मिला. आसपास के लोगों से पता चला कि परिवार के चार सदस्य उनकी पुत्री को लेकर अन्यत्र चले गये हैं. इस दौरान उनकी पुत्री घबराई हुई थी. इसके बाद उसे ढूंढते हुए आरोपित के दो रिश्तेदार समस्तीपुर के अशोक महतो व दलसिंहसराय के राजीव महतो के घर गयी. वहां भी कुछ पता नहीं चला. इस दौरान आसपास ऑटो चालकों से फोटो दिखा कर पूछताछ की गयी तो पता चला कि कुछ लोग लड़की को जबरन कहीं लेकर चले गये है़ं आवेदिका ने आशंका जतायी कि उनकी पुत्री को शादी या गलत नीयत से अपहरण कर कहीं छुपा दिया गया है. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है