दहेज के लिए हत्या करने का आरोप, छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र के गोपालपुर तरौरा में विवाहिता के पिता ने अपनी पुत्री की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाते हुए मुशहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें ससुराल के छह लोगों पर दहेज मांगने और नहीं देने पर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है़ आवेदन में कहा है कि मेरी पुत्री का विक्रम कुमार ने अपहरण कर लिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर न्यायालय में बयान दर्ज कराया था. उसके बाद पुत्री ने आरोपी के साथ विवाह किया था़ बाद में अनबन होने पर आरोपी ने पुत्री को गर्भवती होने पर गर्भ नष्ट करवा दिया़ उसके बाद पुत्री के साथ मारपीट की जाने लगी. इधर, 10 मई 2025 की रात नौ बजे पति विक्रम कुमार, विक्की कुमार, शंभू सहनी, दिनेश सहनी, इंदु देवी, किरण देवी ने मुझे और मेरी पत्नी को पांच लाख रुपये बतौर दहेज देने की बात कही़ साथ ही कहा कि आपको बेटी के विवाह में कोई खर्च नहीं हुआ है. इंकार करने पर पुत्री का मुंह नहीं देख पाने की धमकी दी. 21 मई से बेटी से फोन से बात नहीं हो रही थी. इसी बीच बेटी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को किसी जलकर में गाड़ देने की सूचना मिली. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि विवाहिता के पिता के आवेदन पर छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है़ जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है