प्रतिनिधि, मुशहरी बोचहां की विधायक एवं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी ने मुशहरी पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रीति प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक मो इसरार अहमद, लेखापाल संजीव ओझा, काजल झा अनुपस्थित मिले. इसके बाद उपस्थिति पंजी मांगकर प्रभारी पदाधिकारी मुशहरी मृदुला कुमारी ने प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, लेखापाल और काजल झा की हाजिरी काट दी. स्वास्थ्य कर्मियों ने विधायक को बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीएम के संभावित आगमन को लेकर मधुबनी पंचायत गयी हैं. लेखापाल डीएचएस में प्रतिनियुक्त हैं. इस पर विधायक ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मधुबनी दौरा के नाम पर पीएचसी से गायब रहते हैं. इनकी लापरवाही से पीएचसी में रोस्टर का अनुपालन नहीं होता है. वह लोगों की शिकायत पर हकीकत देखने आयी है. अन्य गड़बड़ियाें से भी मैं डीएम और सिविल सर्जन को अवगत कराऊंगी. वहीं लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी मृदुला कुमारी ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और डीएम को यहां की स्थिति से अवगत करवाया जायेगा. मौके पर शशिरंजन शर्मा, पूर्व मुखिया महावीर सहनी, नीरज मिश्रा, रंजीत कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

