संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जानकारी हो कि शहर के दो चर्चित अपहरण कांड एमबीए छात्रा यशी सिंह व छह वर्षीय खुशी अपहरण कांड की जांच सीबीआइ कर रही है. यशी सिंह अपहरण कांड की केस की मॉनिटरिंग हाइकोर्ट के द्वारा किया जा रहा है. सीबीआइ ने हाइकोर्ट से तीन माह की मोहलत ली है. वहीं, खुशी अपहरण कांड में राजन साह के अधिवक्ता ओमप्रकाश कुमार की ओर से हाइकोर्ट में अवमानना वाद दायर किया गया है. जिसकी जल्द ही सुनवाई होने की संभावना है. यशी सिंह अपहरण कांड की जांच इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम कर रही है. वहीं, खुशी अपहरण कांड की जांच गौरवा मिश्रा के नेतृत्व में की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

