शांति, समृद्धि और क्षेत्र के कल्याण के लिए आज से विशेष अनुष्ठान सरैया़ प्रखंड के बसैठा पंचायत के दामोदर छपरा गांव स्थित श्री दुखहरण बजरंगबली मंदिर की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई.मौके पर 251 कलश यात्रियों सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था जयकारा लगाते हुए गंडक नदी के तट रेवा घाट पहुंचे, जहां मुख्य पुजारी तपेश्वर ओझा ने पूजा-अर्चना के बाद जलबोझी करायी. तत्पश्चात कलश यात्रियों का जत्था जयकारा लगाते हुए मंदिर परिसर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना के बाद दो दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. मुख्य यजमान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर में प्रतिमा की की प्राण प्रतिष्ठा के चार वर्ष पूर्ण होने पर पांच और छह जून को दो दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया है. यज्ञ में शांति, समृद्धि और क्षेत्र के कल्याण के लिए विशेष अनुष्ठान किया जायेगा. वहीं संध्या में भक्ति गीत, भजन संध्या और लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है