29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : चमकी बुखार हो तो ग्रामीण चिकित्सक नहीं, सरकारी अस्पताल में जाएं : डीएम

Muzaffarpur : चमकी बुखार हो तो ग्रामीण चिकित्सक नहीं, सरकारी अस्पताल में जाएं : डीएम

सरकारी अस्पताल में स्टाफ से लेकर चिकित्सक तक हैं प्रशिक्षित डीएम ने बीती रात स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता की कहानी सुनायी बच्चों को लेकर तत्पर रहने की अभिभावकों से की मार्मिक अपील प्रतिनिधि, कुढ़नी चमकी बुखार होने पर बच्चों के परिजन ग्रामीण चिकित्सक से नहीं, बल्कि सरकारी अस्पताल में जाकर ही इलाज कराएं. सरकारी अस्पताल में स्टाफ से लेकर सभी चिकित्सक प्रशिक्षित हैं. उक्त बातें डीएम डाॅ. सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को कुढनी प्रखंड के आदर्श स्कूल, सकरी सरैया में चमकी बुखार से बचाव के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के दौरान कहीं. डीएम ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात शहर के अधोरिया बाजार के बच्चे के बारे में जानकारी मिली कि उसे चमकी बुखार का लक्षण है. मैंने जांच में पाया कि बच्चों को लेकर सभी तत्परता से उसके इलाज में जुटे हैं. साथ ही उन्होंने आमलोगों से अपील की कि बच्चे प्यारे होते हैं. वे हमारे भविष्य हैं. इसलिए बच्चों को लेकर तत्पर रहे. चमकी बुखार के केस में ग्रामीण चिकित्सक के यहां न जाकर हर हाल में सरकारी अस्पताल में जाएं. रात्रि में भी हमेशा स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है. चिकित्सक का फोटो सहित दो समय हाजिरी ली जाती है. सारी दवा फ्री है. एंबुलेंस न मिले तो प्राइवेट गाड़ी से जाएं, उसका किलोमीटर के हिसाब से पैसा मिलेगा़ डीएम ने इस दौरान बीती रात स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता की कहानी बता कर लोगों को विश्वास दिलाया कि व्यवस्था व तत्परता दोनों जरूरी है. आने वाले जून माह में और सावधानी बरतनी जरूरी है. बच्चों से संवाद कर कहा कि शाम के 5:00 बजे के बाद ही खेलने के लिए निकलना है. बच्चों ने भी हामी भरते हुए कहा-जी सर. मौके पर मुखिया बेबी कुमारी सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी व लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel