तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धि बतायी गयी प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या-51 के रामपुरमनी हाट पर तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धि बताने के लिए सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष किशन देवराम ने की़ संचालन युवा राजद नेता अमरेंद्र यादव ने किया. सकरा के पूर्व विधायक लालबाबू राम ने कहा कि तेजस्वी यादव ने हाल के समय में वादे किये थे, वह सिर्फ वादे नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य को संवारने का संकल्प है. उन्होंने कहा कि माई-बहिन मान योजना के माध्यम से हर माता-बहनों के खाते में 2500 रुपये जमा होंगे. यह राशि सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि उनकी आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान का प्रतीक है. जब हमारी माताएं-बहनें सशक्त होंगी, तो हर घर मजबूत और हर परिवार समृद्ध होगा़ सभा को प्रखंड अध्यक्ष शिवचरण राम, भोला ठाकुर, अशोक राय, छोटू यादव, हरेंद्र राय, राजकुमार राम, राज नारायण राय, संजीत ठाकुर, सैयद खातून, महेश्वरी देवी, इंदु देवी, रामाशीष दास, विजय राय, राजेश राम, भोला पासवान, देवेंद्र राम, मोहम्मद अली, मोहम्मद रऊफ, प्रशांत राज, कमलदेव राय, राज मंगल राम आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है