प्रतिनिधि, कांटी नगर परिषद क्षेत्र के पकड़ी स्थित बूढ़ी गंडक नदी में एक युवती डूब गयी़ घटना के दूसरे दिन मंगलवार को भी युवती का पता नहीं चल सका. पहचान पकड़ी निवासी शंकर सहनी की 17 वर्षीया पुत्री तन्नु कुमारी के रूप में हुई. लोगों ने बताया कि तन्नु अन्य युवतियों और महिलाओं के साथ छठ पर्व के मद्देनजर चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गयी थी. नदी के पास मिट्टी काटने के बाद तन्नु हाथ-पैर धोने के लिए नदी किनारे गयी थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे खाई में जा गिरी. काफी देर तक वह नदी में तैरती रही और बचाने के लिए चिल्लाती रही. लोगों ने बताया कि नदी में पानी बढ़ जाने से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. जब तक नदी के दोनों किनारे से लोग सब वहां पहुंचे, तबतक तन्नु डूब चुकी थी. देखते ही देखते नदी किनारे लोग उमड़ पड़े. लोगों ने घटना की सूचना गोताखोर और पुलिस को दी. आनन फानन में कई तैराक नदी में तन्नु की तलाश शुरू कर दी. परंतु खोजने में नाकाम रहे. सूचना पर निवर्तमान विधायक इसराइल मंसूरी ने एसडीआरएफ के साथ अंचल और जिले के संबंधित अधिकारी से बात कर यथाशीघ्र युवती को खोजने को कहा. परंतु दोनों दिन लोगों को असफलता ही हाथ लगी. वहीं घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

