अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के कार्यालय का पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन बंदरा़ प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के कार्यालय का सोमवार को पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने उद्घाटन किया. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुशवाहा ने की़ संचालन उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया. प्रभारी बीडीओ संजय कुमार ने सभी सदस्यों और पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव का स्वागत किया. पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है. कहा कि 2025 में गायघाट का बेटा ही जदयू से विधायक बनेगा. लोगों को जदयू नेता प्रभात किरण, बैद्यनाथ पाठक, पैक्स अध्यक्ष नंद किशोर द्विवेदी, बीस सूत्री सदस्य जयप्रकाश यादव, मनोज झा, रामनरेश साह, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र पांडेय ने भी संबोधित किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अवधेश निषाद, पूर्व प्रमुख दिनेश राय, अर्चना देवी, मो कलाम, सुरेश राय, दिनेश राय, सोनू मंडल, अखिलेश ठाकुर, राकेश राय समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है