प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में सरैया-तुर्की पथ पर छितरी चौक व पेट्रोल पंप के बीच मंगलवार की देर रात खड़ौल में आग लग गयी़ घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. आग की लपटों को देख ग्रामीण भयभीत हो गये. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गये और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. वहीं सरैया थाना और करजा थाना की फायर ब्रिगेड की टीम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी़ अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग 10 से 15 एकड़ में लगे हजारों पेड़-पौधे और खड़ी फसल जल गयी. वहीं ग्रामीणों ने किसी असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की आशंका व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है