पारू़ प्रखंड की मोहजम्मा पंचायत के वार्ड नंबर-5 के फकीर टोले में सोमवार की शाम आग लगने से 14 घर जल गये. इस अग्निकांड में करीब 20 लाख की संपत्ति नष्ट हो गयी. मुखिया पति शंकर साह ने बताया कि गांव के हमीद मियां के घर में खाना बनाया जा रहा था़ उसी समय आंधी आने से चूल्हे से निकली चिंगारी से आग घर में लग गयी. देखते ही देखते आग ने गांव के मो. मेहदी हसन, मो. मेराज, पानफूल खातून, मो.तैयब, मो.नुरूल, मो.फकरूद्दीन, मो. तौहीद, मो.मनउर, मो.जादूल हुसैन, प्रेमशंकर राम, मो.सलीम, मो.मुतुर्जा, मो.नेशार के घर में आग लग गयी और आग विकराल रूप ले लिया. सूचना मुखिया मालती देवी ने पारू थाने को दी. पारू से तीन दमकल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. आग को बुझाने में तीन लोग झुलस गये, जिनका इलाज पारू के अस्पताल में चल रहा है. अग्निपीड़ितों के बीच मुखिया पति शंकर साह ने भोजन की व्यवस्था की. इस घटना मेंं दो बाइक, 10 साइकिल, 4 ठेला सहित आधा दर्जन बकरियों व 4 खरगोश जल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है