संवाददाता , मुजफ्फरपुर
गायघाट थाना क्षेत्र के मैठी टोल प्लाजा के पास दिल्ली से सुपौल जा रही वॉल्वो बस से 36 कार्टून शराब बरामदगी के मामले में बुधवार को उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई. इसमे गिरफ्तार दक्षिणी दिल्ली के बस चालक त्रिलोक कुमार, मधुबनी के खलासी रंजीत कुमार कामत, गोपालगंज के हेल्पर राजू तिवारी और फरार बस संचालक सह शराब धंधेबाज राहुल सिंह को आरोपित किया गया है. पूछताछ की कार्रवाई पूरी होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया की जेल भेजे गए आरोपियों ने पूछताछ में शराब धंधे से जुड़े और कई लोगों के नाम पते की जानकारी दी हैं. उसके निशानदेही पर फरार बस मालिक समेत अन्य की गिरफ्तारी को लेकर टीम छापेमारी कर रही है. जल्द ही फरार आरोपियों को आरोपित गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जानकारी हो की सोमवार की अहले सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी नंबर की वॉल्वो बस को नाकेबंदी कर मैथी टोल प्लाजा पर रोका था. बस की तलाशी में उसमे बने तहखाना से टीम ने 36 कार्टन शराब जब्त की थी. इसके बाद टीम ने बस के यात्रियों को दूसरी गाड़ी से भेज कर उक्त बस को जब्त कर चालक, खलासी व हेल्पर के गिरफ्तार कर लिया था.