अहियापुर पंचायत के मुसहरी टोला में 23 मई को हुई घटना साहेबगंज. अहियापुर पंचायत के मुसहरी टोला निवासी राजकुमार मुखिया ने वासुदेवपुर सराय पंचायत के मुसहरी टोला निवासी वैद्यनाथ राय, बच्चा राय समेत अन्य लोगों पर शादी के मंडप में घुसकर पीटने, कपड़ा फाड़ देने, 1.95 लाख के जेवर समेत अन्य सामान छीन लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया है कि बीते 23 मई को उनकी पुत्री की बारात आयी थी. कन्या निरीक्षण के दौरान सभी आरोपी शादी के मंडप में घुस गये व बिना पूछे शादी करने की बात कहकर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर पिटाई कर दी व कन्या के लिए लाये गये आभूषण समेत अन्य सामान छीनकर भाग निकले. पंचायती में मामला अटके हाेने के कारण आवेदन देने में देर होने की बात कही गयी. उधर, बच्चा लाल राय ने राज कुमार मुखिया समेत अन्य लोगों पर घर पर चढ़कर पिटाई करने व सोने की सीकरी छीन लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है