प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुर-दरभंगा दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के हरपुर पंचायत सरकार भवन पर सोमवार की सुबह बिजली ठीक कर रहे मिस्त्री की मौत करेंट लगने से हो गयी. मृतक मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के सरैया निवासी मुश्ताक अंसारी (45) था. बताया गया कि वह सबमर्सिबल में बिजली कनेक्शन को ठीक कर रहा था़ इसी दौरान करेंट लग गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वह सात भाइयों में सबसे बड़ा था. उसे तीन पुत्री व एक पुत्र है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये. वहीं पति की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी सनमुन खातून सहित कई परिजन भी वहां पहुंच गये. सूचना पर पहुंची सिमरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों के आग्रह पर पंचनामा बनाने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

