प्रतिनिधि, औराई प्रखंड की सहिलाबल्ली पंचायत के आदमपुर भवानीपुर में मवेशियों में जानलेवा बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है़ दर्जनों मवेशी पालकों की गाय व भैंस लंपी बीमारी से आक्रांत है. किसान रंजीत बैठा, मुसाफिर पासवान, इंदू देवी, राजकुमार दास के मवेशी प्रभावित है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है़ रंजीत बैठा की गाय की हालत नाजुक है तथा इंदू देवी की गाय को पूरे शरीर में घाव हो गया है. साथ ही कई अन्य किसानों की गाय को लंपी बीमारी हो गया है, जिस कारण शरीर पर चकत्ता दिख रहा है. बीमारी दिन-प्रतिदिन मवेशियों में बढ़ता ही जा रहा है़ चार दिन पूर्व किसान लक्ष्मण ठाकुर की गाय की मौत गलाघोंटू बीमारी से हो गयी थी. औराई के दक्षिणी इलाके में मवेशियों की देखरेख के लिए सरकारी मवेशी अस्पताल का कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है़ किसानों को चलंत मवेशी वैन की सुविधा भी किसानों को नहीं मिल पा रही है. किसान अपने निजी खर्चे पर मवेशियों का इलाज कर रहे हैं. इससे किसानों में आक्रोश है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

