रामपुर हरि थाना क्षेत्र के नूर छपड़ा गांव का रहने वाला था युवक आर्म्स एक्ट में जा चुका था जेल, एफएसएल की टीम ने जुटाये साक्ष्य प्रतिनिधि, मीनापुर थाना क्षेत्र की अलीनेउरा पंचायत के खेमाइपट्टी-सहजपुर मार्ग के बालूजिरात गांव में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. मृतक की शिनाख्त रामपुर हरि थाना क्षेत्र की धर्मपुर पंचायत के नूरछपरा गांव के राजकुमार श्रीवास्तव के 19 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है. पिता राजकुमार ने बताया कि आदित्य मंगलवार की रात 10 बजे गांव के ही तीन-चार दोस्तों के साथ दरवाजे पर बात कर रहा था. तबीयत ठीक नहीं होने के कारण हमलोग खाना खाकर सोने चले गये. सुबह छह बजे से पहले ग्रामीणों ने फोन कर बताया कि आदित्य का शव सड़क किनारे पड़ा है और वहीं पर उसकी बाइक भी खड़ी है. पहले डायल 112 पुलिस को सूचना दी गयी. घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय थाने को सूचना दी. थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक के नेतृत्व में मीनापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. मृत युवक के पिता राजकुमार का बयान रिकॉर्ड किया, जिसमें पिता ने पुलिस को बताया कि मेरे पुत्र को उसके दोस्तों ने साजिश के तहत हत्या करके फेंक दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. बाद में एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच के लिए नमूना लिया. युवक दो भाई व एक बहन था. भाई आशीष व बहन अमीषा कुमारी है. घटना की जानकारी मिलते ही मां रिंकू वर्मा सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया. बताया गया कि मृतक आर्म्स एक्ट में अहियापुर थाना से जेल जा चुका है. 24 फरवरी को वह जमानत पर छूट कर आया था. थानाध्यक्ष ने कहा कि युवक आपराधिक छवि का था. उसके गले व चेहरा पर चोट के निशान मिले हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही बात का पता चल पायेगा. परिजनों की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला है. देर शाम एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है