19 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजिलेंस की जाल में फंसे भ्रष्ट अधिकारी, 19 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ₹19 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार. बहाली के नाम पर ₹2 लाख की मांग का आरोप. डीएसपी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने चर्च रोड से दबोचा.

प्रेमांशु शेखर/मुजफ्फरपुर/बिहार: मुजफ्फरपुर में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला कृषि पदाधिकारी (DAO) सुधीर कुमार को 19,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई शनिवार को उनके निजी आवास मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चर्च रोड स्थित रोड नंबर 6 पर की गई. सुधीर कुमार पर संविदा कर्मी संतोष कुमार से सर्विस एक्सटेंड करने और फिर से योगदान के बदले 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप है. सुधीर कुमार के पास परियोजना निदेशक (आत्मा) और सहायक निदेशक (शस्य), तिरहुत प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार भी था. वह 2 महीने बाद रिटायर होने वाले थे.

पत्नी के गहने तक गिरवी रख दिया

पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि 5 दिसंबर 2025 को 1,50,000 रुपए की पहली किस्त दी थी. यह रकम उसने बैंक से कर्ज लेकर, पत्नी के गहने गिरवी रखकर जुटाई थी. उसके बाद दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में ही  31000 रुपए अपनी बेटी का स्कूटी बेचकर दी थी. इतनी बड़ी रकम देने के बाद भी अधिकारी शेष 19,000 रुपए के लिए लगातार दबाव बना रहे थे. परेशान होकर पटना निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई. सत्यापन के बाद एक विशेष टीम गठित की गई. योजना के तहत, शनिवार को जब चर्च रोड स्थित निजी आवास पर रिश्वत के बचे हुए रुपए देने पहुंचे.इस दौरान वहां पहले से मौजूद निगरानी टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

निगरानी के डीएसपी ने की पुष्टि

निगरानी डीएसपी मिथेलश कुमार ने बताया कि आज जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा सुधीर कुमार उनके किराए के आवास पर 19 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. मामला यह की संतोष कुमार परिवादी पुनः नियोजन प्रखंड तकनीकी नियुक्त करने के लिए दो लाख रुपए की मांग की गई थी. परिवादी ने  1.81लाख उनको दे दिया था. बाकी 19 हजार रूपए के लिए उन्हें बार बार तंग किया जा रहा था. तो परिवादी ने निगरानी विभाग शिकायत की गई. निगरानी विभाग के द्वार शिकायत की सत्यापन किया गया . जिसके थाना कांड संख्या 3/26 दर्ज किया गया. जिसमें आगे कि कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार किया गया है. उनके आवास पर भी जांच की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel