प्रतिनिधि, मीनापुर सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के नेकनामा चौक पर स्थित एसबीआइ के सीएसपी में रविवार को 11.39 बजे लूटपाट करने तीन अपराधी पहुंचे़ इस दौरान सीएसपी काउंटर पर कैश नहीं मिलने पर नकाबपोश अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत फैला दी़ अपराधियों ने छह माह में सीएसपी में दूसरी बार लूटपाट करने पहुंचे थे़ बताया गया कि बाइक सवार तीन अपराधी सीएसपी में लूटपाट करने पहुंचे. घटना के समय सीएसपी संचालक मनोज कुमार नहीं थे. काउंटर पर उनकी पत्नी रेणु कुमारी थी. एक बदमाश हाथ में पिस्टल लहराते हुए रेणु कुमारी से बोला कि सारा कैश निकालो. उसने जवाब दिया कि काउंटर में कैश नहीं है. अपराधियों ने धमकी दी कि कैश नहीं निकालेगी तो गोली मार देंगे. इस पर रेणु ने कहा कि मार दो गोली. इसके बाद अपराधियों ने गोली चला दी, जो छत में जाकर लगी. इसके बाद लगभग दो हजार रुपये के कटे-फटे नोट लेकर सभी बदमाश भाग गये. सभी अपराधी नेकनामा की ओर से आये थे और नोनीमन की ओर भाग गये. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की़ पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया. थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है. दूसरी बार लूटपाट करने पहुंचे थे अपराधी बताते चलें कि 21 नवम्बर, 2024 को भी सीएसपी में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. सीएसपी से 50 हजार रुपये लूट लिये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है