27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : औराई प्रखंड कार्यालयों में भ्रष्टाचार, लोगों को किया जा रहा परेशान

Muzaffarpur : औराई प्रखंड कार्यालयों में भ्रष्टाचार, लोगों को किया जा रहा परेशान

प्रखंड कार्यान्वयन समिति की बैठक में आरोपों की बौछार पर अधिकारी चुप औराई. प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक शनिवार को स्थानीय प्रखंड सभागार में स्थानीय विधायक रामसूरत कुमार की उपस्थित में हुई. संचालन समिति के सचिव सह बीडीओ ने किया. सर्वप्रथम अध्यक्ष रौशन शर्मा ने सदस्यों के अभिवादन के बाद कार्य संचालन की जानकारी दी. बैठक के आरंभ में ही कमेटी के उपाध्यक्ष सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष बेचन महतो ने प्रखंड व अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए कहा कि अंचल कार्यालय में परिमार्जन से लेकर सभी काम के लिए किसानों से तय राशि लेकर दौड़ाया जाता है़ वे राजखंड उत्तरी पंचायत के पंचायत सरकार भवन के निर्माण में नियमों को ताक पर रखकर निर्माण की स्वीकृति देने के लिए अधिकारियों गंभीर आरोप लगाये और स्थल बदलने की मांग रखी़ कहा कि मनरेगा योजना का कहीं कोई शिलापट्ट नहीं दिखाई देता है. समिति सदस्य पूर्व मुखिया शालिनी देवी ने नल जल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि योजना उनकी पंचायत में ही नहीं बल्कि, औराई प्रखंड की सभी पंचायतों में दम तोड़ चुकी है़ नल जल योजना के मेंटेनेंस के नाम पर पूरे प्रखंड में रुपये की बंदरबांट की जा रही है. बच्चे को एइएस होने के बावजूद मेडिकल प्रभारी ने नहीं लिया संज्ञान सदस्य कमलेश सहनी ने कहा कि उनकी पंचायत के एक बच्चे को एइएस होने के बावजूद फोन करने पर मेडिकल प्रभारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया़ बाद में उसे जिला भेजा गया़ अवैध नर्सिंग होम एवं जांच घरों का मुद्दा भी छाया रहा और बताया गया कि किस प्रकार बायो कचरे को प्रखंड परिसर में फेंक दिया जाता है. सदस्य हरिओम कुमार ने कहा कि खरीफ की फसल बर्बाद हो गयी़ दूसरी ओर फसल इनपुट के नाम पर किसानों की एक बड़ी आबादी को निराशा हाथ लगी़ लखनदेई नदी का तटबंध दर्जनों स्थान पर टूटा हुआ है, जिसे बांधने की कोई तैयारी नहीं की गयी है़ ऐसा रहा तो इस बार फिर औराई बाढ़ की चपेट में आयेगा. सदस्य अशोक राम ने आरटीपीएस कार्यालय में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. सांसद प्रतिनिधि सुभाष शर्मा ने कहा कि सांसद का एक स्थाई कार्यालय औराई में होगा, जहां जनहित की समस्याओं को देखा जायेगा. अंत में विधायक रामसूरत कुमार ने कहा कि सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए अधिकारियों को आम जनता से नजदीकियां बढ़ानी होगी, ताकि वह अपनी समस्याओं का निपटारा कर सके़ जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों में सामंजस्य स्थापित करें, तभी आम जनता के कार्यों को धरातल पर लाया जा सकेगा, जिसके लिए सदस्यों को जागरूक रहने की आवश्यकता है. बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई की बात भी की गयी. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक, चिकित्सा प्रभारी, बीइओ, सीओ, थानाध्यक्ष राजा सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी व समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel