24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए कमेटी गठित

Muzaffarpur : सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए कमेटी गठित

बोचहा़ं प्रखंड के रामदास मझौली गांव में रविवार को युवा नेता संजय धराधर के आवास पर जनवादी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बैठक हुई. अध्यक्षता विधान पार्षद प्रतिनिधि पशुपतिनाथ पासवान उर्फ पारस ने की. बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंडस्तरीय संयोजक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें तीन सदस्यीय संयोजक कमेटी बनायी गयी. कमेटी में बलथी रसूलपुर के लिए दिवेश कुमार, गरहां में पप्पू कुमार व कर्णपुर दक्षिणी में वरुण कुमार का चयन किया गया. उन्होंने बताया कि जनवादी संघर्ष मोर्चा के संरक्षक विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी के मार्गदर्शन में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करनी है. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है. वहीं लोगों ने विधान पार्षद प्रतिनिधि बनने पर पारस को बधाई दी. मौके पर विपिन कुमार, वरुण कुमार, अरविंद कुमार, बिजलाल सहनी, संजय धराधर, जय किशन सहनी, अर्जुन मांझी, पप्पू कुमार, चुनचुन कुमार, शिवनाथ शर्मा, रंजीत कुमार, श्रीनारायण सहनी, संजीत शास्त्री, सोनेलाल पासवान, संजय सिंह, अजय पटेल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. कटरा :: जनवादी संघर्ष मोर्चा की बैठक में संगठन विस्तार का निर्णय कटरा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय, कटरा में जनवादी संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई. अध्यक्षता बिहार पार्षद के कटरा प्रतिनिधि कौशलेंद्र प्रसाद भारतीय ने की. बैठक में विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसमें पंचायत व प्रखंड स्तरीय कमेटी के गठन व कमेटी का विस्तार करने का निर्णय लेते हुए संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया. बैठक में श्यामल पासवान, संजीत कुमार भारतवंशी, वरुण कुमार, मुकेश पासवान, श्रीकांत पंडित, भोला पंडित, ललित कुमार, शंभु कुमार राम, रामफल महतो, रघुवीर सहनी, गणेश सहनी, सुबोध कुमार, विनय राय, बबलू राय, मो जावेद, मो नैन वारसी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel