औराई. जनवादी संघर्ष मोर्चा की बैठक सोमवार को विधान पार्षद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में औराई कार्यालय पर हुई. इसमें प्रखंड के संगठन विस्तार के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनायी गयी, जो प्रखंड की सभी पंचायतों में संगठन का विस्तार करेगा. दीनबंधु क्रांतिकारी ने कहा कि यह संगठन गैर राजनीतिक संगठन है, जिसमें सभी दल के लोग जुड़ कर क्षेत्र की समस्याओं पर विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी के नेतृत्व में संघर्ष कर सकते हैं. मौके पर समीर हुसैन, प्रकाश कुमार, जप्पू सहनी, सरफराज अहमद, अजीत कुमार पान, मोहम्मद उजाले सहित अन्य उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है