वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार के लोगों को अगले 24 घंटों तक गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि मौसम विभाग ने इस अवधि में हल्की बारिश की संभावना जतायी है. हालांकि, यह राहत कम अवधि की होगी. इसके बाद मौसम एक बार फिर शुष्क हो जायेगा और तापमान में तेजी से वृद्धि देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. विभाग की ओर से आठ जून तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत इस अवधि में 36 से 40 डिग्री तक पारा रहेगा. न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री के आसपास रहेगा. वहीं दो दिनों तक 18 से 25 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी.बादलों की लुकाछिपी से पारा गिरा
मंगलवार को दिन भर आसमान में बादलों की लुकाछिपी जारी रही, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गयी. इससे लोगों को सीधे धूप से कुछ राहत दी, लेकिन उमस के कारण लोग बेहाल थे. दिन भर उमस भरी गर्मी के कारण लोग पसीने से तरबतर दिखे. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि बीते दिनों 39 डिग्री दिन का पारा था. किसानों और आम जनता को बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है