गरहां थाना क्षेत्र के भगवानपुर घोंचा टोले मोहना गांव निवासी नंदकिशोर साह के पुत्र मुकेश कुमार साह उर्फ वकील साह की मौत का राज सामने आने लगा है. घटना की जब पुलिस ने जांच शुरू की तो तरह-तरह की बातें सामने आने लगी़ं इस दौरान सबसे पहले पुलिस ने उर्वरक, पोल्ट्री फार्म सह गल्ला व्यवसायी के घर से निकलने के बाद रास्ते में जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस दौरान पुलिस ने फुटेज में देखा कि व्यवसायी रेंजर साइकिल से जा रहा है. वहीं पुलिस को एक और सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जिसमे व्यवसायी पैदल बागमती नदी की ओर जाता दिख रहा है. उसके बाद पुलिस ने घटना को आत्महत्या मान रही है. वहीं तीन-तीन जगह व्यवसाय में लगातार हो रहे नुकसान से व्यवसायी काफी परेशान था. जांच के दौरान व्यवसायी ने लगभग एक दर्जन क्रेडिट कार्ड के जरिय बैंक से ऋण लिया था. इतना ही नहीं गांव, घर व आसपास के महाजनों से भी ब्याज पर कर्ज लिये हुए था. कर्ज से उबरने का उसे कोई राह नहीं दिखा तो उसने घर से मोबाइल छोड़कर अहले सुबह साइकिल से निकल गया और नदी में डूबने के लिए पैदल जा रहा था. जिस घटनाक्रम का फुटेज पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जब थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने जांच शुरू की तब सामने आया. थानाध्यक्ष ने बताया कि काफी कर्ज में डूबने के कारण व्यवसायी ने आत्महत्या की है, जो सीसीटीवी फुटेज में कैद है. वहीं एफएसएल टीम और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है