Bihar News: मुजफ्फरपुर में दो युवकों की जिंदा जलकर मौत की घटना प्रकाश में आई है. मरने वाले दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. घटना मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना इलाके के बाजिद सकरा गांव की है. यहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के बिजली के खंभे से टकराने के बाद आग लग गई और दोनों युवक जिंदा जल गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा टूट गया और बिजली का तार टूटकर ट्रैक्टर के उपर ही गिर गया, जिससे ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई.
भागने का भी नहीं मिला मौका
मरने वाले युवकों की पहचान सकरा थाना इलाके के रघुनाथपुर दोनवा पंचायत के भठंडी गांव निवासी रोहित कुमार (18) और राहुल कुमार (16) के रूप में हुई है. जानकारी मिली है कि लपटें इतनी तेज थीं कि ट्रैक्टर पर सवार दोनों युवकों को भागने का भी मौका नहीं मिला. दोनों आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. खबर पाकर सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का अनुमान है कि यह एक हादसा है. ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने और बिजली के तार के संपर्क में आने की वजह से ही घटना घटी है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में अब घर बैठे कर सकेंगे भ्रष्टाचार की शिकायत, निगरानी ब्यूरो ने शुरू की विशेष तैयारी

