Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड की बहिलवारा रूपनाथ दक्षिणी, कोल्हुआ तथा चकइब्राहिम पंचायत में आवास योजना से जुड़े कामों में गड़बड़ी करने वाले कर्मियों और राशि का उठाव कर आवास निर्माण नहीं करने वाले लाभुकों पर बीडीओ डॉ भृगुनाथ सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस वजह से योजना से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है. बहिलवारा रूपनाथ दक्षिणी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए 2017-18 और 2019-20 में राशि का उठाव करने के बावजूद आवास निर्माण नहीं कराने पर आवास सहायक शेखर सुमन ने सरैया थाना में सरकारी राशि का गबन करने और धोखाधड़ी करने के मामले में 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इसमें आवास सहायक ने बहिलवारा रूपनाथ के रहने वाली समुंद्री देवी, नरेश महतो, नगीना देवी, कामिनी देवी, राकेश साह, रीना देवी, रामेश्वर राय, सरिता मल्ली, बहिलवारा भुआल दक्षिणी निवासी रीना देवी, चोचहां की रहने वाली विनीता देवी, बहिलवारा गंगोलिया की रहने वाली रीता देवी, योगेंद्र सहनी और अजीजपुर की रहने वाली ऊषा देवी को सरकारी राशि के गबन करने, धोखाधड़ी और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है.
जांच में निकले अयोग्य
दूसरी तरफ, प्रखंड की कोल्हुआ पंचायत के उफरैल गांव की रहने वाली सुनीता देवी और मूर्ति देवी आवास योजना की राशि का उठाव करने के बाद हुई जांच में अयोग्य साबित हुई, इसके बाद भी राशि की वापसी नहीं की गयी. मामले में ग्रामीण आवास सहायक सुजीत कुमार ने दोनों को नामजद करते हुए सरकारी राशि के गबन, धोखाधड़ी तथा सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर नामजद करते हुए आवेदन दिया है. पुलिस ने सुनीता देवी और मूर्ति देवी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है.
अवैध उगाही करने के मामले में प्राथमिकी
बता दें, एक सप्ताह पहले बीडीओ डॉ भृगुनाथ सिंह ने चक इब्राहिम पंचायत में वार्ड सदस्य के सहयोग से आवास सर्वे कर रहे पंचायत रोजगार सेवक द्वारा लाभुकों से अवैध उगाही करने के मामले में पंचायत रोजगार सेवक रामबहादुर राय, वार्ड-5 के सदस्य बृजनंदन राम और वार्ड-4 के सदस्य गुलाम वारिस पर लाभुकों से अवैध उगाही करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बीडीओ की सख्ती को देखते हुए आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले कर्मियों और लाभुकों में हड़कंप मच गया है.