27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार डीएलएड परीक्षा कार्यक्रम घोषित, एडमिट कार्ड जारी

Bihar D.El.Ed exam schedule announced

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) ने डीएलएड (फेस टू फेस) कोर्स के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की बाह्य विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके साथ ही दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. जारी कार्यक्रम के अनुसार, सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 16 से 19 जून तक आयोजित की जाएंगी. वहीं, सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 21 से 27 जून तक चलेंगी. समिति ने सभी संबंधित संस्थानों के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराए.

भाषा के प्रयोग पर विशेष निर्देश

डीएलएड परीक्षा को लेकर समिति के परीक्षा नियंत्रक ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं. इसमें स्पष्ट किया गया है कि प्रथम वर्ष के लिए विषय कोड एफ-8 और एफ-9, तथा द्वितीय वर्ष के लिए विषय कोड एस-6 और एस-8 विशिष्ट विषय हैं. इन विषयों की परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर के लिए विषय के अनुरूप भाषा और लिपि का प्रयोग अनिवार्य होगा. विशेष रूप से, विषय कोड एफ-9 और एस-6 का उत्तर अंग्रेजी में देना होगा, जबकि एफ-8 और एस-8 का उत्तर हिंदी में देना अनिवार्य है. परीक्षा नियंत्रक ने चेतावनी दी है कि जो परीक्षार्थी इससे अलग भाषा में उत्तर देंगे, उनकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.

दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्रुतिलेखक की सुविधा

समिति ने दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्रुतिलेखक की सुविधा भी उपलब्ध कराने की घोषणा की है. इस सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक परीक्षार्थियों को संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) के समक्ष परीक्षा से कम से कम एक सप्ताह पूर्व आवेदन प्रस्तुत करना होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी समिति के दिशा-निर्देशों और विभागीय नियमों के अनुसार इस पर निर्णय लेंगे. श्रुतिलेखक की सुविधा लेने वाले परीक्षार्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त (क्षतिपूरक) समय भी प्रदान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel