16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बिना जांच कराए मिल रहा कोरोना का जांच रिपोर्ट, 6 महीने से मुंबई में रहने वाले को भी मिला निगेटिव होने का मैसेज

मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. बिना कोरोना जांच कराये ही कई लोगों को मोबाइल पर कोरोना जांच की रिपोर्ट आ रही है. इससे कोरोना जांच में कलाबाजी की आशंका को बल मिल रहा है. पिछले साल भी इस तरह का मामला सामने आया था. इसके लिए स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारी जिम्‍मेदार हैं. हाल के दिनों में जिले में इस प्रकार के कई मामले सामने आये हैं. ऐसे लोगों ने कहा कि हमने तो जांच ही नहीं कराया है, फ‍िर रिपोर्ट कैसे आ गयी. मोबाइल पर मैसेज आ रहा है. साथ ही लिंक भेजा जा रहा है, जिसमें पीडीएफ अपलोड है.

मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना जांच को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. बिना कोरोना जांच कराये ही कई लोगों को मोबाइल पर कोरोना जांच की रिपोर्ट आ रही है. इससे कोरोना जांच में कलाबाजी की आशंका को बल मिल रहा है. पिछले साल भी इस तरह का मामला सामने आया था. इसके लिए स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक विभाग के अधिकारी जिम्‍मेदार हैं. हाल के दिनों में जिले में इस प्रकार के कई मामले सामने आये हैं. ऐसे लोगों ने कहा कि हमने तो जांच ही नहीं कराया है, फ‍िर रिपोर्ट कैसे आ गयी. मोबाइल पर मैसेज आ रहा है. साथ ही लिंक भेजा जा रहा है, जिसमें पीडीएफ अपलोड है.

जांच किट बचाने के लिए होता है फर्जी मैसेज का खेल

फर्जी रिपोर्ट के पीछे कोरोना जांच के किट को बचाने का खेल होता है. पिछले साल भी इस तरह का मामला सामने आया था. कागज पर फर्जी रिपोर्ट तैयार कर लोगों को मैसेज भेज दिया जाता है. अधिकांश लोग निगेटिव मैसेज मिलने पर खुश हो जाते है. जबकि कुछ लोग आश्चर्यचकित हो जाते है. मीनापुर प्रखंड के मदारीपुर कर्ण गांव निवासी कमलेश कुमार पिछले छह माह से मुंबई में है. वहां पर वे बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते है. उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया है.

मैसेज में इस तरह दी जानकारी 

मैसेज‍ में लिखा है कि ‘श्री कमलेश कुमार आई०डी०- SYS- COV- BI- DBG- 20-25790589, दिनांक – 22-May-2021 को आपका कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिया गया था. एंटीजन जांच में वह निगेटिव पाया गया है. मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाये रखें. किसी भी चिकित्सकीय सहायता के लिए 104 पर कॉल करें. ओटीपी नंबर दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए संजीवन एप डाउनलोड करें.

Also Read: राघोपुर के एक गांव में 17 लोगों की कोरोना से मौत? स्थानीय लोगों का दावा- तेजस्वी यादव ने भी नहीं बढ़ाया मदद का हाथ
बिना जांच कराये ही मिला जांच रिपोर्ट

वही मुसहरी प्रखंड के रोहुआ निवासी धनंजय कुमार और गंगापुर की वर्षा कुमारी को भी बिना जांच कराये ही कोरोना की जांच रिपोर्ट निगेटिव भेज दी गयी.धनंजय के नाम में भी गड़बड़ी की गयी है. मैसेज में नाम गलत भेजा गया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel