15 मई की रात फैक्ट्री की भट्ठी फटने से हुआ था घायल बंदरा़ घर की माली हालत ठीक करने के लिए छत्तीसगढ़ कमाने गये मजदूर की स्टील प्लांट की भट्ठी फटने से मौत हो गयी. मामला बंदरा पंचायत के वार्ड संख्या पांच का है. वार्ड सदस्य राजेश सहनी ने बताया कि रामप्रकाश सहनी का 45 वर्षीय पुत्र रामानन्द सहनी 15 मई को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पूंजीपथरा में महामनी आयरन स्टील फैक्ट्री की भट्ठी फटने से गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. दो दिन के इलाज के बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. सोमवार को शव गांव लाये जाने के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया. आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, रामानन्द सहनी उक्त फैक्ट्री में दो वर्षों से काम कर रहा था. दो महीने पहले ही वह परिवार वालों से मिलकर काम पर लौटा था. 15 मई की देर रात करीब दो बजे फैक्ट्री की भट्ठी फट गयी. इस घटना में उसकी हालत गंभीर हो गयी. उसके बाद रायगढ में ही किसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया़ लेकिन 17 मई को अस्पताल में ही रामानंद सहनी ने दम तोड़ दिया. उसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए 19 मई को पैतृक गांव बन्दरा पंचायत के वार्ड संख्या पांच में लाया गया. घटना के बाद से परिजन शोक में डूबे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है