20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवनीश, ओम प्रकाश व रामानंद को मिलेगा डॉ शांति कुमारी सम्मान

अवनीश, ओम प्रकाश व रामानंद को मिलेगा डॉ शांति कुमारी सम्मान

-डॉ शांति कुमारी सेवा संस्थान की चयन समिति ने तय किये नाम-10 जुलाई को शहर में आयोजन, शामिल होंगे कई साहित्यकार -सम्मानित होने वाले साहित्यकारों को मिलेगी 5100 रु की राशि मुजफ्फरपुर. साहित्य की विभिन्न विधाओं में दिया जाने वाला डॉ शांति कुमारी सम्मान इस वर्ष तीन वरीय साहित्यकारों को दिया जायेगा. चयन समिति ने ऑनलाइन बैठक कर इसकी घोषणा की. यह तीसरा पुरस्कार है. सर्वसम्मति से डॉ शांति कुमारी गीत सम्मान के लिए यूपी के सुल्तानपुर के गीतकार अवनीश त्रिपाठी, गजल सम्मान के लिए नोएडा के ओम प्रकाश यती व लोक भाषा सम्मान के लिए मुजफ्फरपुर के बज्जिका के प्रमुख हस्ताक्षर रामानंद सिंह चुने गये हैं. तीनों साहित्यकारों को यह सम्मान लेखिका डॉ शांति कुमारी की जयंती पर शहर में 10 जुलाई को आयोजित सम्मान समारोह में दिया जायेगा. चयनित साहित्यकारों को 5100 रुपये, यात्रा भत्ता, शाॅल व प्रतीक चिह्न मिलेगा. जियाउर रहमान जाफरी ने कहा कि गीत, गजल व लोकभाषा के क्षेत्र में दिये जाने वाला यह सम्मान देश में चर्चित व प्रशंसित है. सोनरूपा विशाल ने कहा कि सही व सार्थक चयन इस सम्मान की विशेषता है. संस्था की सचिव डॉ भावना ने कहा कि पूर्व में यह सम्मान गजल के लिए अनिरुद्ध सिन्हा व बीएचयू के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ वशिष्ठ अनूप को दिया जा चुका है. गीत सम्मान भोपाल के दिनेश प्रभात व दिल्ली के राहुल सिवाय व लोकभाषा सम्मान महाकवि अवधेश्वर अरुण व शारदाचरण को मिल चुका है. ओम प्रकाश यती दुष्यंत की जमीन से जुड़े गजलकार बैठक की अध्यक्षता भोपाल के वरीय गीतकार दिनेश प्रभात ने की. चयन समिति में शामिल सेवा संस्थान की सचिव डॉ भावना, गोपाल फलक, डॉ पंकज कर्ण, जियाउर रहमान जाफरी, सोनरूपा विशाल, राहुल शिवाय, डॉ अमरनाथ पंकज, विनय कुमार ने गीत, गजल व लोकभाषा में देश भर के चर्चित साहित्यकारों के नामों पर चर्चा की. जिसमें सर्वसम्मति से तीन नाम तय किये गये. दिनेश प्रभात ने ओम प्रकाश यती को दुष्यंत की जमीन से जुड़ा गजलकार बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel