साहेबगंज. थाना क्षेत्र के एक गांव में नौ वर्षीया बालिका के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. पीड़िता की मां ने बताया कि बीते शनिवार को उनके पड़ोसी के घर में शादी थी. शादी में मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र का निवासी अमरनाथ कुमार आया था. उसने उनकी पुत्री को कोल्ड ड्रिंक्स पिलाने के बहाने खेत में ले गया और अश्लील हरकत करने लगा. इस बीच उनकी पुत्री ने धूल उठाकर उसकी आंख में झोंक दिया. इसके बाद वहां से शोर मचाते हुए भाग निकली एवं घर पहुंचकर घटना की जानकारी मां को दी. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने सीएचसी में उसका इलाज कराया. पीड़िता की मां ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दुष्कर्म का फरार आरोपी धरिया, गया जेल औराई. पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के एक गांव से दुष्कर्म करने के आरोपी संजय सहनी को हिरासत में लेकर रविवार को उसे जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि वह रेप कांड का आरोपी था, जो फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है