प्रतिनिधि, बोचहां गरहां थाना क्षेत्र के सहबाजपुर में बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी करने गयी टीम पर शनिवार को गृहस्वामी और उसके स्वजनों ने हमला कर दिया. उसके बाद सूचना पर पहुंची गरहां पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. काफी संख्या में पहुंची पुलिस ने एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे थाना लाया गया़ पूछताछ में उसने अपना नाम पिंटू कुमार बताया, जो पंजाब में हुए एक हत्याकांड में जेल में था़ हाल में ही जेल से बाहर आया था़ मामले में जेई रामा शंकर सिंह ने गृहस्वामी महेश राय के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है़ वहीं पुलिस की ओर से भी हमला करने और दुर्व्यवहार करने के आरोप में एसआइ विजयकांत सिंह के आवेदन पर एफआइआर दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि वह बिजली चोरी की सूचना पर विभाग की टीम शनिवार को सहबाजपुर के महेश राय के घर पर छापेमारी करने गयी थी़ वहां उसके स्वजन के द्वारा टीम के साथ मारपीट की गयी. जबकि सूचना पर पहुंची गरहां थाना की गश्ती गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया़ इसके बाद मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. उससे पूछताछ की जा रही है़ गिरफ्तार युवक पूर्व में पंजाब में एक हत्याकांड में करीब ढाई साल जेल में रहकर बाहर आया है़ वहीं एक और हत्याकांड में भी उसकी संलिप्तता आयी थी़ उससे गहन पूछताछ की जा रही है़ उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है