राम दरबार की प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा मीनापुर : मां सिंहवाहिनी धाम मुस्तफागंज बाजार पर 251 कन्याओं द्वारा निकाली गयी कलश यात्रा के साथ ही पांच दिवसीय अखंड रामधुन शुरू हो गया. तपती दुपहरी में कन्याओं ने चांदपरना त्रिमुहानी संगम पर बूढ़ी गंडक नदी से पवित्र जल कलश में भरा. आचार्य श्रीराम पांडे के मंत्रोच्चार के साथ कन्याओं ने संकल्प लिया. यज्ञ मंडप में राम दरबार की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करायी गयी. मुख्य यजमान की भूमिका में संजय कुमार थे. कलश यज्ञ मंडप में स्थापित करने के बाद कन्या भोज का भी आयोजन हुआ. मौके पर रजनीकांत प्रियदर्शी, देवेंद्र कुमार, सुरज पंडित, ब्रह्मदेव साह, शत्रुघ्न कुमार, मिथिलेश गुप्ता, अजय महाजन, विजय कुमार रौशन, नीलकमल, रॉकी दा, नीतीराज, प्रिंस, आदित्य रंजन, अमन, अंकित कुमार, राजू,सुधांशु आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है