सकरा़ पुलिस ने भागलपुर पुलिस के सहयोग से मानव व्यापार मामले में आठ वर्षों से फरार आरोपी भागलपुर जिले के रंगरा थाना निवासी कारेलाल मंडल एवं हिबरू मंडल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार उक्त दोनों को सकरा थाना लायी है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि वर्ष 2017 में सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती गायब हुई थी, जिसमें उक्त दोनों पर मानव व्यापार के आरोप में केस दर्ज कराया गया था, जिसमें दोनों फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है