प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के सलहा गांव में मंगलवार की दोपहर तीन बजे अपनी ससुराल आया एक युवक नदी किनारे से लापता हो गया है. इसकी सूचना मिलते ही ससुराल पक्ष के लोग परेशान हैं. घटना की सूचना सीओ विश्वजीत कुमार और थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया को दी गयी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने एसडीआरएफ की टीम को बुलवा कर खोजबीन करायी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के मोहन सहनी के दामाद राम कुमार बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गये थे. लेकिन इसके बाद से वे लापता हैं. ग्रामीणों के अनुसार, दोपहर में राम कुमार नदी किनारे अपना कपड़ा उतार लिया और नहाने के लिए नदी में गये. इसके बाद वह बाहर नहीं निकले. जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. कपड़े नदी किनारे मिलने के बाद परिजनों की चिंता बढ़ गयी. ग्रामीणों का कहना है कि अगर कोई नहाने जाता है, तो कुछ देर में वापस आ ही जाता है. लेकिन छह घंटे बीत जाने के बाद भी राम कुमार का पता नहीं चल सका. इससे लोगों ने उनके डूबने की आशंका जताई है. ग्रामीण खुद भी नदी किनारे खोजबीन में जुटे हैं. वहीं एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने का इंतजार किया गया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. वहीं ससुराल पक्ष के लोग भी खोजबीन में जुट गये हैं. थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि मामले में खोजबीन जारी है. किसी ने डूबते नहीं देखा है. साथ ही आगे की जांच व कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

