सकरा़ प्रखंड के केशोपुर गांव में सोमवार को करेंट लगने से सुनील कुमार साह (22) की मौत हो गयी. युवक अशोक साह का पुत्र था. घटना की सूचना पर पहुंचे मुखिया दिनेश कुमार पुष्पम, पूर्व मुखिया प्रमोद गुप्ता सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. बताया गया कि युवक आइसक्रीम का ठेला चलाता था. वह अपने ठेला को चार्ज में लगाया था. बैट्री चार्ज होने पर हटाने गया था. उसी दौरान करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है