प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के अंबारा चौक के निकट मंगलवार को एक पिकअप की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी़ घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ वृद्ध की पहचान अंबारा निवासी विरेंद्र साह (55) के रूप में हुई़ बताया गया कि पिकअप की चपेट में आने से वीरेंद्र साह का दोनों पैर बुरी तरह कुचल गया था, जिससे काफी रक्तस्राव होने लगा. स्थानीय लोगों ने उन्हें सीएचसी सरैया पहुंचाया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया़ लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. उसके बाद परिजन शव सरैया थाना ले आये. इसके बाद पुलिस ने शव को एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लोगों ने बताया कि कपड़ा व्यवसायी वीरेंद्र साह अम्बारा गांव स्थित घर से अम्बारा चौक स्थित अपनी दुकान पर पैदल जा रहे थे. तभी एनएच-722 रेवा रोड में सरैया से मकेर की तरफ जा रहा एक पिकअप पीछे से वीरेंद्र साह को रौंदते हुए फरार हो गया. हादसे के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल भेजा. लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी. थानाप्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है