19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : बिहार के मुजफ्फरपुर में पैसेंजर ट्रेन रद, यात्रियाें का हंगामा

मुजफ्फरपुर:बिहारमें मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जानेवाली फास्ट पैसेंजर ट्रेन नंबर 55219 के अचानक रद्द होने पर रविवार की रात 12.30 बजे यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के चैंबर के समीप करीब आधे घंटे तक हंगामा किया. इस बीच स्टेशन मास्टर को पुलिस बुलानी पड़ी. प्लेटफॉर्म संख्याएक पर जीआरपी व आरपीएफ […]

मुजफ्फरपुर:बिहारमें मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जानेवाली फास्ट पैसेंजर ट्रेन नंबर 55219 के अचानक रद्द होने पर रविवार की रात 12.30 बजे यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के चैंबर के समीप करीब आधे घंटे तक हंगामा किया. इस बीच स्टेशन मास्टर को पुलिस बुलानी पड़ी. प्लेटफॉर्म संख्याएक पर जीआरपी व आरपीएफ जवानों को तैनाती करायी गयी. पुलिस कर्मियों के लाख समझाने पर भी यात्री मानने को तैयार नहीं थे़

बता दें कि इस रुट पर रविवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस भी नहीं जाती है़ इस कारण ट्रेनों में यात्रियों ज्यादा दबाव रहता है़ पूछताछ काउंटर पर बताया गया कि 55212 नंबर की सवारी गाड़ी आ रही है, यही ट्रेन 55219 बनकर नरकटियागंज जायेगी़ ट्रेन के ढाई घंटे लेट होने की लगातार सूचना भी प्रसारित की जा रही थी़ डिस्प्ले बोर्ड पर भी प्रसारित हो रहा था.

इस बीच अचानक 55219 को रात के साढ़े बारह बजे रद कर दिया गया़ इससे आम यात्रियों के साथ परिक्षार्थियों में उबाल था़ रविवार की परीक्षा के बाद बड़ी संख्या में छात्र घर लौटने के लिए इस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे़ दर्जनों छात्र ऐसे भी थे जिन्हें सोमवार की सुबह सात बजे नरकटियागंज में रिपोर्ट करनी थी़ उन्हें एसएसबी में फिजिकल जांच के लिए बुलाया गया थ़ा ट्रेन रद होने से उनमें ज्यादा गुस्सा था़

इस बीच हजारों यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ही घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ा. कई लोग टिकट लौटा कर बस पकड़ने चले गये़ यात्रियों का कहना था नरकटियागंज जानेवाले रूट में रात्रि में 3.05 बजे 55207 पैसेंजर है. इतनी देर रुक कर क्या करेंगे? रेलवे यात्रियों के साथ मजाक कर रहा है. हंगामा के बाद सभी यात्री प्लेटफॉर्म नंबर छह पर आ गये. रविवार को जेइइ की परीक्षा भी थी.

काफी संख्या में पटना, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा आदि जिले से परीक्षार्थी परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे थे. लेकिन, ट्रेन रद्द होने के कारण इन लोगों को स्टेशन पर ही रुकना पड़ा. परीक्षार्थियों का कहना था कि रेलवे परीक्षार्थियों के साथ मजाक कर रहा है. परीक्षा को लेकर भी कोई विशेष व्यवस्था नहीं की जाती है. लेकिन, जो ट्रेन नियमित है उसे भी रद्द कर दिया जाता है. बताते चले कि शुक्रवार को भी इसी तरह से 55219 नंबर की ट्रेन को अचानक रद कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें